जमशेदपुर, जुलाई 7 -- जमशेदपुर। डीआरएम तरुण हरिया द्वारा शनिवार को टाटानगर स्टेशन के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार को फटकार लगाने के बाद प्लेटफार्म के शेड की सफाई शुरू हो गई। दूसरी ओर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म की लाइन ड्रॉपिंग लाइन पोर्टिको एवं अन्य स्थानों की सफाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है। मालूम हो कि डीआरएम ने शनिवार को टाटानगर स्टेशन में सफाई और बारिश का पानी के निकासी का निरीक्षण किया था ताकि लाइन पर पानी नहीं जमे और ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहे। इस दौरान डीआरएम की नजर प्लेटफार्म की शेड पर चली गई, जहां जाला लगा था। इससे डीआरएम भड़क उठे और सफाई पर ध्यान नहीं देने के कारण सुपरवाइजर को फटकार लगाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...