जमशेदपुर, सितम्बर 1 -- टाटानगर स्टेशन पार्किंग में शनिवार की शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया अचानक टाटानगर आकर जांच करने लगे। उन्होंने पार्किंग कर्मचारियों को बगैर यूनिफॉर्म और आईकार्ड में देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने पार्किंग के संचालक को जल्द कर्मचारियों को यूनिफॉर्म एवं आईकार्ड देकर काम कराने का आदेश दिया। एक-दो दिन में यूनिफॉर्म व आईकार्ड सिस्टम लागू नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। डीआरएम ने कहा कि पार्किंग कर्मचारी को स्टेशन पर बिल्कुल अलग दिखना चाहिए, ताकि यात्री पहचान सकें। यूनिफॉर्म पर आईकार्ड (नाम-पता व मोबाइल नंबर) होने से यात्रियों को किसी समस्या पर शिकायत करने में सहूलियत होगी। वीआईपी लाइन में दर्जनभर वाहनों को देखकर डीआरएम ने नियम का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया। इधर, मंडल रेल प्रबंधक आ...