चंदौली, मई 28 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। रेलवे पिलग्रिम साइड के समीप रनिंग रुम के समीप मंगलवार की सुबह दस बजे किसी वाहन के धक्का से गाय के बछिया की मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के सदस्य पहुंचकर हंगामा करने लगे। वही आयेदिन रेल क्षेत्र में पशुओं की मौत होने पर नारागजी जाहिर की। इस दौरान गौरक्षा वाहिनी के सदस्यों ने मृत गाय के बछिया के शव को डीआरएम कार्यालय गेट पर रखकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने काफी प्रयास के बाद समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद वाहिनी के सदस्य बछिया का अंतिम संस्कर किये। राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी प्रिंस जायसवाल ने बताया कि आयेदिन रेल क्षेत्र में संरक्षित पशुओं की मौत हो रही है। इसके बाद भी रेल प्रशासन पशुओं की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं कर रहा है। कह...