बरेली, अक्टूबर 9 -- बरेली। इज्जतनगर डीआरएम ऑफिस के पास ट्रैकमैन अजय वर्मा की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। वह लाइन पर कुछ काम कर रहे थे। इस बीच भोजीपुरा की ओर से मालगाड़ी आ गई। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रेलवे के अनुसार बुधवार को एक नंबर रोड निवासी अजय वर्मा की ड्यूटी इज्जतनगर स्टेशन और डीआरएम ऑफिस के बीच रेल ट्रैक पर थी। दोपहर में करीब तीन बजे अजय डीआरएम कार्यालय के पास रेल लाइन पर कार्य कर रहे थे। इस बीच भोजीपुरा की ओर से मालगाड़ी आ गई। लोगों ने शोर मचाया तब अजय उठे, लेकिन वह मुंह के बल पटरी पर ही गिर गए। इस बीच ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। हादसे में कमर से शरीर के दो हिस्से हो गए। घटना की जानकारी पर तमाम यूनियन नेता और सीनियर डीपीओ भी मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में अजय के परिवार से लोग भी ...