गिरडीह, नवम्बर 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। डीआरएम आसनसोल डिविजन सरिता श्रीवास्तव गुरूवार को गिरिडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम के आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन में व्यापक तैयारियां की गई थी। निरीक्षण के दौरान डीआरएम सरिता पूरे स्टेशन परिसर का घूम-घूम कर जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने स्टेशन परिसर में साफ-सफाई, यात्रियों को मिल रही सुविधाएं, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय व सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से मुआयना किया। उन्होंने स्टेशन मास्टर और वहां मौजूद रेल अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। इस दौरान डीआरएम ने सीसीएल की सीपी साइडिंग तक मालगाड़ियों के आवागमन वाले रेल ट्रैक का भी जायजा लिया। निरीक्षण के बाद विभाग के डिप्टी चीफ कोलेस्ट विकास कुमार ने बताया कि गिरिडीह रेलवे स्टेशन...