संभल, नवम्बर 20 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष शंकर सिंह यादव के नेतृत्व में बुधवार को जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय पर बाजरा व धान खरीद की अनियमितताओं के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। किसानों ने आरोप लगाया कि बाजरा की सरकारी खरीद में माफियाओं की मिलीभगत से तौल हो रही है, जबकि असली किसानों को बार-बार परेशान किया जा रहा है। आवेदनों के सत्यापन में भी गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया गया। करीब पांच घंटे बाद जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव राय मौके पर पहुंचे और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। वार्ता में चकबंदी गांवों के सत्यापन का तत्काल शुरू करने समेत भूमि सत्यापन को सरल बनाना, क्रय केंद्र प्रभारी की जांच, माफियाओं पर अंकुश लगाते हुए कार्रवाई, बिजली-लेबर व्यवस्था सुधार समेत सोमवार व गुरुवार को शत-प्रतिशत तौ...