चित्रकूट, नवम्बर 15 -- चित्रकूट। डीआरआई से संचालित दीनदयाल औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की ओर से 19 नवंबर बुधवार को युवा संगम रोजगार मेला आयोजित होगा। जिसमें 15 बड़ी कंपनियों में युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार व अप्रेंटिसशिप के अवसर मिलेंगे। मेले में एमएसएमई, तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास से जुड़ी कंपनियां आएंगी। प्राचार्य संजय दुबे ने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन उनकी योग्यता और कौशल के आधार पर होगा। नगर पंचायत क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की शुभारंभ एसडीएम फूलचंद यादव की मौजूदगी में बीएनओ ने प्रथम नागरिक नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा को गणना प्रपत्र फॉर्म देकर औपचारिक शुरुआत हुई। एसडीएम ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। सभी बीएलओ घर...