गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बुधवार को गोरखपुर-लखनऊ हाइवे पर एक करोड़ के विदेशी सिगरेट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सिगरेट कोरिया से लाया जा रहा था। इसे दिल्ली के बड़े कारोबारी तक पहुंचाना था। डीआरआई को सूचना मिली थी कि विदेशी सिगरेट लेकर एक तस्कर गोरखपुर के रास्ते दिल्ली जा रहा है। डीआरआई की टीम ने जगदीशपुर से लेकर कालेसर के बीच गाड़ियों पर नजर रखते हुए एक गाड़ी को रोका। जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक व्यक्ति जा रहा था। गाड़ी की चेकिंग हुई तो बड़ी मात्रा में विदेशी सिगरेट पकड़ी गई। डीआरआई तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...