अंबेडकर नगर, अगस्त 25 -- अम्बेडकरनगर। औषधि निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने मेसर्स उदय मेडिकल स्टोर, आरके मेडिकल स्टोर सोनगांव चनवा चौराहा, मिर्जा मेडिकल स्टोर रामपुर सकरवारी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान औषधियों के रखरखाव एवं क्रय-विक्रय की जांच की गई। जांच में कुछ औषधियों का अभिलेख प्रस्तुत न करने पर तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। डीआई ने नारकोटिक दवाओं की बिक्री बिना डाक्टर के पर्चे के न देने के निर्देश दिए। जहां कैमरा नहीं लगा है वहां कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए। उदय मेडिकल स्टोर से संदिग्ध तीन दवाओंे के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...