जौनपुर, जनवरी 26 -- जौनपुर। जिला कारागार में संचालित फार्मेसी का विगत दिनों ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रेश द्विवेदी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फार्मेसी में तैनात फार्मासिस्ट सतीश कुमार व डा. विनय राव सकते में आ गए। डीआई ने औषधियों के भंडारण और स्टाक रजिस्टर की जांच की। फार्मेसी में उपलब्ध संदिग्ध प्रतीत हो रही चार औषधियों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किया। इसके बाद उन्होंने दवा इंडिया जेनेरिक फार्मेसी खरका कालोनी से चार नमूना तथा शेखर फार्मेसी नईगंज से भी चार नमूने जांच के लिए संग्रहित किया। डीआई ने जनपद के मेडिकल संचालकों को फार्मासिस्ट की उपस्थिति में प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर ही विक्रय करने तथा क्रय-विक्रय अभिलेख दुरुस्त रखने की हिदायत दी। उन्होंने शेड्यूल रजिस्टर एच-1 को चेक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...