देवरिया, सितम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) जिले में दूसरे दिन भी आयोजित की गई। दूसरे दिन दोनों पालियों में 15, 903 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 4257 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया। दूसरे दिन भी परीक्षा में गणित में डीआई के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को काफी उलझाया। वहीं तार्किक प्रश्नों ने भी परेशान किया। जबकि अन्य प्रश्नों में कोई खास कठिनाई नहीं हुई। जिले के 22 परीक्षा केन्द्रो पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा(पीईटी) शनिवार व रविवार को आयेाजित हुई। जिसमें कुल 40,320 अभ्यर्थियों की जगह 31, 494 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई, जिसमें पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हुई। रविवार को परीक्षा के...