सोनभद्र, सितम्बर 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जनपद में कार्यरत डीआईयू (जिला क्रियान्वयन इकाई) कार्मिकों ने मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सीएमओ डा.अश्वनी कुमार सौंपा। डीआईयू कार्मिकों ने कहा कि संविदा कर्मियों के हित में अनेक कल्याणकारी निर्णय लिये गये हैं, जिससे कि प्रदेश में कार्यरत कर्मचारी एवं उनका परिवार लाभान्वित हो रहा है। कहा कि योजना के अंतर्गत जनपद स्तर पर जिला क्रियान्वयन इकाई स्थापित की गई है, जो कि 2018 से कार्यरत है। इस इकाई के अंतर्गत तीन कार्मिक कार्यरत है, जो कि क्रमश: जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला सूचना प्रबन्धक एवं जिला शिकायत निवारण प्रबन्धक है। जिनका कार्य योजना का सफल कियान्वयन करना है, जिसके अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान ...