बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- डीआईजी होमगार्ड्स संजीव शुक्ल ने बुलंदशहर पहुंचकर जिला कमाण्डेंट कार्यालय और पुलिस लाइन स्थित यातायात कंट्रोल रूम में तैनात होमगार्ड्स के संबंध में निरीक्षण किया। डीआईजी ने यूपी-112 के कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। गुरुवार दोपहर को होमगार्ड्स, पश्चिमी जोन, आगरा के डीआईजी संजीव शुक्ल ने सबसे पहले जिला कमाण्डेंट कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद वह पुलिस लाइन, बुलंदशहर स्थित यातायात कंट्रोल रूम पहुंचे। यातायात कंट्रोल रूम में उन्होंने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड्स जवानों की उपस्थिति की जानकारी ली। यातायात प्रभारी ने डीआईजी को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जनपद के विभिन्न चौराहों और ड्यूटी स्थलों पर तैनात जवानों को दिखाया, जिससे फील्ड में उनकी सक्रियता को जांचा जा सके। इसके बाद डीआ...