बस्ती, जून 19 -- बस्ती। बस्ती शहर के डाक बंगले में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला करने व रंगदारी मांगने के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस प्रकरण में संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल विधानसभा से निषाद पार्टी के विधायक अनिल त्रिपाठी डीआईजी बस्ती संजीव त्यागी से मिलने पहुंचे। उन्होंने आरोपी ठेकेदार रमेश चंद्र पांडेय के खिलाफ दर्ज मुकदमें की जांच कराने की मांग डीआईजी से की। डीआईजी ने प्रकरण की जांच सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी को सौंप दी है। मेंहदावल विधायक ने पत्र में लिखा है कि सूरज सिंह सोमवंशी प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। उनके द्वारा 14 जून 2025 को सन्तकबीरनगर के रहने वाले एक प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं ठेकेदार रमेश चन्द्र पाण्डेय के विरुद्ध झूठे आरोप लगाकर थाना कोतवाली जनपद बस्ती में गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जबकि रमेश के विरुद्ध ...