चक्रधरपुर, जनवरी 16 -- राउरकेला। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केंद्रीय संयुक्त महासचिव सह चक्रधरपुर रेल मंडल संयोजक जहांगीर हक की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल राउरकेला एसपी नितिन बाघवानी और डीआईजी ब्रजेश कुमार राय से मुलाकात की और उन्हें रेल कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ माह से रेलवे क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है। खासकर रात्रि में जब रेलकर्मी ड्यूटी से घर लौटते हैं और घर से ड्यूटी जाते हैं तो असुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने रेलवे क्षेत्र में रात्रि पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की। मौके पर डीआईजी-एसपी ने भी सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने एसपी और डीआईजी को गुलदस्ता भेंट किया। मौके पर बड़ी संख्या में रेल कर्मी और संगठन से जुड़े लोग मौजूद थे।

हिं...