गोरखपुर, सितम्बर 6 -- बांसगांव, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल बार एसोसिएशन बांसगांव के अध्यक्ष यशवंत सिंह श्रीनेत एडवोकेट ने शनिवार को डीआईजी से मुलाकात कर घटनाओं के पर्दाफाश की मांग की। बार के अध्यक्ष ने बताया कि एक सितंबर को दिन में 11 बजे नगर पंचायत बांसगांव के वार्ड नंबर तीन मरवटिया निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका सुशीला सिंह व प्रेमलता सिंह को दो उचक्कों ने आभूषण साफ करने का झांसा देकर सोने की दो चेन लेकर फरार हो गए। सहदोडाड़ गांव में कृष्णपाल सिंह के घर अज्ञात चोरों द्वारा की गई भीषण चोरी की घटना का भी पर्दाफाश नहीं किया जा सका। इसी प्रकार गगहा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया, लेकिन पुलिस एक का भी खुलाशा नहीं कर पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...