मुजफ्फर नगर, जुलाई 4 -- कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू हो रही है। ऐसे में कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर उतर आए हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह ने करीब 79 किलोमीटर तक कांवड़ यात्रा मार्ग का जायजा लिया। डीआईजी ने मुजफ्फरनगर बॉर्डर से लेकर कैराना जनपद शामली होते हुए हरियाणा सीमा तक निरीक्षण करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को कांवड़ मार्ग की व्यवस्था को नौ जुलाई से पहले तक दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को सुरक्षित संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है। इसके लिए मार्ग पर 24 घंटे पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। सावन मास में करोड़ों की संख्या में कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर आते हैं। 11 जुलाई से कांवड़ियों ...