रांची, जुलाई 15 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड जगुआर के डीआईजी इंद्रजीत महथा को रांची डीआईजी के पदस्थापन नहीं होने तक उनके कार्यालय के सीमित कार्यों के निष्पादन की जिम्मेदारी दी गई है। डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर डीआईजी कार्मिक ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, नियमित रूप से डीआईजी रांची के पदस्थापन नहीं होने तक इंद्रजीत महथा डीआईजी ऑफिस में एसीपी, एमएसीपी, विभागीय जांच, विभागीय कार्यवाही, अपील अभ्यावेदन, अभियोजन स्वीकृति आदेश एवं न्यायालय से जुड़ी रिट याचिकाओं के निष्पादन का काम देखेंगे। उक्त कार्यों के अलावे वह किसी अन्य कार्य के लिए प्राधिकृत नहीं होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...