बागपत, जुलाई 1 -- पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीएस मेरठ ने सोमवार को पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती में चयनित रिक्रूटों के जेटीसी प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जरूरी-दिशा निर्देश दिए। पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीएस मेरठ सतेंद्र कुमार सोमवार की शाम बागपत पुलिस लाइन पहुंचे। वहां उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती-2023 में चयनित रिक्रूटों के जेटीसी प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की बैरक, मैस, क्लास रुम आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां मिली। जिन्हें दूर कराने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए। कहा कि रिक्रूटों को प्रशिक्षण के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्हें समय पर शुद्ध भोजन दिया जाए। प्रशिक्षण के ...