मुरादाबाद, मई 14 -- क्षेत्र में रामगंगा नदी के निकट से शव बरामद होने के मामले में मृतक की पत्नी ने डीआईजी मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। मोईनुददीन का शव 8 मई को प्रातः 4 चार बजे कांठ क्षेत्र के रामगंगा नदी के निकट बरामद हुआ था। स्योहारा थाना पुलिस ने मृतक के भतीजे शब्बू की शिकायत पर पड़ोसी और उसके दो साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था, जो कि थाना स्योहारा पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया था। आरोप है कि जिला बिजनौर कस्बा सहसपुर के मोहल्ला अफगानान निवासी नईमुद्दीन पुत्र फखरुद्दीन को 7 मई कि दोपहर एक बजे पड़ोस का लड़का अपनी मोटरसाइकिल पर वैठा कर ले गया था। शाम होने के बाद जब नईमुद्दीन अपने घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने नईमुद्दीन को तलाश करना शुरू किया। 8 में को प्रातः चार ब...