मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सहारनपुर रेंज के डीआईजी व एसएसपी जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर अधिनस्थों को दिशा निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा-2025 को जनपद में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु डीआईजी अभिषेक सिंह एवं एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में बैठक की गई। डीआईजी ने आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कांवड़ यात्रा के दौरान पार्किंग व्यवस्था, यातायात, रूट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकत्सिा कैम्प, मेडिकल, एंबुलेंस व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित करने व कांवड़ शिविरों आदि के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। उन्होंने साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों को...