हाथरस, जून 12 -- - अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मुरादाबाद ने रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण को लेकर पुलिस लाइन का किया निरीक्षण हाथरस। बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मुरादाबाद अमित चंद्रा ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण को लेकर रिजर्व पुलिस में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। रिक्रूट आरक्षियों के व्यवस्थापन और ट्रेनिंग को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान रिक्रूटों की आवासीय व्यवस्था, महिला आरक्षियों के लिए बनाए गए जी-5 बैरक, आरक्षियों के लिए बनाए गए जी-8 बैरक, क्लासरूम, कम्प्यूटर लैब, ऑडिटोरियम, स्नानघर, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। सभी कार्यों को समय से पूर्ण करने के सम्बन्धित को निर्देश दिए। 17 जून 2025 से शुरू हो रहे जेटीसी प...