कटिहार, जुलाई 5 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि शुक्रवार को पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने डीएसपी कार्यालय औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बारसोई क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी ली और पुलिस पदाधिकारी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बता दे कि डीआईजी प्रमोद कुमार को गार्डन ऑफ़ ऑनर की सलामी दी गई। डीआईजी ने अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार के साथ लगभग आधे घंटे तक क्षेत्र से संबंधित जानकारी ली तथा दोनों पदधिकारी से मोहर्रम, विधि व्यवस्था, आगामी चुनाव के बारे में जानकारी ली। इस संबंध में पूर्णिया रेंज डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी ,अनुमंडलपुलिस पदाधिकारी, इंस्पेक्टर एवं थाना अध्यक्ष से विधि व्यवस्था, मोहर्रम, आगामी चुनाव को लेकर विस्तृत जानकारी ली गई है तथा लंबित मामलों का सह समय पर ...