मुरादाबाद, मई 29 -- एक ही जिले में तैनाती के दस साल पूरे कर चुके पुलिसकर्मियों का डीआईजी ने दूसरे जिले के लिए स्थानांतरण किया है। डीआईजी ऑफिस से जारी सूची के अनुसार कुल 431 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ है। इसमें मुरादाबाद के ही भी 140 सिपाही और मुख्य आरक्षी शामिल हैं। यूपी पुलिस में सिपाही और मुख्य आरक्षियों के एक जिले में अधिकतम दस साल तक तैनात करने का नियम है। इसके बाद उनका स्थानांतरण जरूरी हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को डीआईजी ने जिलों में दस साल पूरा कर चुके 431 सिपाहियों और मुख्य आरक्षियों को एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर किया है। डीआईजी ऑफिस से गुरुवार को जारी सूची के अनुसार मुरादाबाद जिले के सर्वाधिक 140, बिजनौर के 76, रामपुर के 69, अमरोहा के 63 और संभल जिले के 83 सिपाहियों और मुख्य आरक्षियों को एक जिले से द...