शामली, जुलाई 17 -- डीआईजी अभिषेक सिंह ने बुधवार को डाक कांवड़ियों को लेकन मंडल के तीनों जनपदों की पुलिस एवं डाक कांवडियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग कर सुरक्षा के मद्देनजर दिशा निर्देश दिए। डीआईजी ने मंडल के तीनों जनपदों के लगभग 1238 डाक कांवड़ियों को संबोधित किया। इसमें शामली जनपद के 23 डाक कांवड़ियां संघ शामिल रहे है। डीआईजी ने कहा कि डाक कांवड़ियां 10 से 12 फिट ऊंचा डीजे लेकर न जाए। वीडियो कॉफ्रेसिंग में मंडल में शामली सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जनपदों के विभिन्न थानों के माध्यम से लगभग 1283 डांक कांवड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद सहारनपुर से लगभग 67, मुजफ्फरनगर-22 एवं शामली 23 डाक कांवड़ संघ जल लेने हरिद्वार जायेंगे। इनके द्वारा 207 मोटर साइकिले, 15 ट्रैक्टर ट्राली, 31 पिकअप छोटा हाथी व 55 डीसीएम/कैंटर लेकर जाना प्रस्तावित है...