लखीसराय, मई 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार ने गुरुवार को लखीसराय स्थित साइबर थाना व पुलिस लाईन का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ लखीसराय के एसपी अजय कुमार और साइबर डीएसपी अजीत कुमार सिह चौहान भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने साइबर थाने की गतिविधियों, लंबित मामलों, संसाधनों और वर्तमान चुनौतियों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के बीच विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। डीआईजी ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए थाने की तैयारियों की जानकारी ली तथा तकनीकी संसाधनों, स्टाफ की संख्या, केस ट्रैकिंग सिस्टम और अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने थाने की अवस्थिति और मूलभूत सुविधाओं की कमी पर भी ध्यान दिया और साइबर थाना के लिए स्थायी भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन और प्रस्ता...