संभल, मार्च 3 -- लोकसभा चुनाव के मददेनजर उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र मुरादाबाद व पुलिस अधीक्षक ने रविवार को फोर्स ठहरने के लिए स्कूलों तथा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए।पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी व पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराये जाने को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके अलावा चुनाव के दौरान बाहर से आने वाले पुलिस व अर्ध सैनिक बल को ठहरने के लिए स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने इसके लिए बहजोई रोड के प्राथमिक विद्यालय मौलागढ द्वितीय, सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, एएम वर्ड स्कूल, चन्दौसी पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। इसके अलावा डीआईजी ने क्रिटिकल मतदान केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण कर व्यवस...