हाजीपुर, सितम्बर 4 -- लालगंज,संवाद सूत्र। तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बुधवार को लालगंज पुलिस अंचल निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां गार्ड ऑफ ऑर्नर देकर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा, लालगंज सदर-टू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोपाल मंडल, लालगंज पुलिस अंचल निरीक्षक राज कुमार,अंचल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष एवं अंचल अंतर्गत पड़ने वाले थाने के अनुसन्धान कर्ताओं के साथ बैठक कर कांड उद्भेदन से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में लालगंज पुलिस अंचल क्षेत्र के निरीक्षण पंजी, अंचल में संधारित पंजी/संचिका, गुंडा पंजी,आगंतुक पंजी, लोक शिकायत पंजी का अवलोकन किया एवं सभी को अद्यतन रखने का निर्देश दिया। पुलिस अंचल क्षेत्र में स्थित थाना के प्रतिवेदित कांडों के अनुसंधान...