पलामू, जून 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस डीआईजी नौशाद आलम ने शुक्रवार की शाम में मेदिनीनगर रिवर फ्रंट क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस क्रम में विधि-व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन का जायजा लेते हुए ऑन ड्यूटी मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने नदी के किनारे सेल्फी ले रहे युवाओं, विशेषकर किशोरों और कॉलेज छात्रों को संयम बरतने की सलाह दी। उन्होंने समझाते हुए कहा कि शाम 7 से 9 बजे तक का वक्त बेहद अहम होता है यह समय पढ़ाई-लिखाई का है, इसे सेल्फी लेने या बिना उद्देश्य घूमने में व्यर्थ न करें। डीआईजी ने कहा कि अगली बार इस क्षेत्र में देखे गए तो संबंधित छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। डीआईजी ने शाहपुर पुल और अन्य चौक-चौराहों पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को ले...