मुंगेर, जनवरी 30 -- तारापुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा को लेकर 5 फरवरी को तारापुर पहंुचेंगे। कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने बुधवार को डीआईजी राकेश कुमार एसपी सैयद इमरान मसूद के साथ रणगांव पहुंचे। डीआईजी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से विमर्श किया। डीआईजी ने मुख्यमंत्री के अन्य संभावित स्थल जहां वो जा सकते हैं, का भी निरीक्षण किया। डीआईजी ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था के साथ रूट लाइन और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ विमर्श किया गया। इस मौके पर एसडीओ राकेश रंजन कुमार, एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, इंस्पेक्टर विवेक राज, एसएचओ राजकुमार मौजूद थे। -----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...