मुरादाबाद, फरवरी 25 -- लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कडी में रविवार को डीआईजी मुनिराज जी ने कांठ रोड स्थित मतदान केंद्र एसएस चिल्डन अकादमी का निरीक्षण किया। यहां बाहर से आने वाली फोर्स को ठहराने की योजना है। इसीलिए डीआईजी ने उक्त शिक्षण संस्थान में पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था आदि देखी। एसएचओ आरपी शर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा काजीपुरा मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। एसएचओ आरपी शर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। डीआईजी ने एसएचओ को निर्देशित किया कि पुलिस बल के ठहरने के लिए जो भी विद्यायल या धर्मशाला चिह्नित की गई है वहां सभी व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन कर लें। आवश्यकता के अनुसार वहां सुविधाएं सुनिश्चित कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...