बुलंदशहर, नवम्बर 13 -- मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गुरुवार को बुलंदशहर पहुंचकर पुलिस लाइन और नगर कोतवाली का निरीक्षण किया। इसके पश्चात खुर्जा कोतवाली का निरीक्षण किया गया। डीआईजी ने निरीक्षण के दौरान माल निस्तारण, साफ-सफाई आदि पर जोर दिया। पुलिसकर्मियों को व्यवहारिक रहकर जनसमस्याएं सुनने और उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए। दिल्ली ब्लास्ट की घटना को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने, लगातार चेकिंग अभियान चलाने और संदिग्ध वाहन-व्यक्तियों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। गुरुवार सुबह मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी सबसे पहले बुलंदशहर पुलिस लाइन पहुंचे। यहां गार्ड ऑफ ऑनर के पश्चात एसएसपी के साथ पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। डीआईजी ने शस्त्रागार, जीपी स्टोर, परिवहन शाखा, यूपी-112, फील्ड यूनिट...