भभुआ, अगस्त 7 -- प्रशिक्षु 144 सिपाहियों के बैरक, प्रशिक्षण स्थल, खाना-नाश्ता का जायजा लिया पुलिस केन्द्र में सिपाहियों को दी जाने वाली ट्रेनिंग को बेहतर ढंग से देने को कहा भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर पहुंचे शाहाबाद रेंज के डीआईजी डॉ. सत्य प्रकाश ने गुरुवार को पुलिस केन्द्र में सिपाहियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने ने पुलिस लाइन में प्रशिक्षु सिपाहियों से मिलकर उन्हें दिए जा रहे प्रशिक्षण में मिली जानकारी और दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। डीआईजी ने प्रशिक्षु 144 सिपाहियों के आवासन वाले बैरक, प्रशिक्षण स्थल व उन्हें दिए जानेवाले भोजन-नाश्ता व अन्य सुविधाओ के बारे में विस्तार से जानकारी ली। पुलिस केन्द्र में सिपाहियो ंको दी जाने वाली ट्रेनिंग को और बेहतर बनाने का निर्देश डीआईजी ने संबंधित पुलिस अफसरों क...