हापुड़, जुलाई 27 -- मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कलानिधि नैथानी ने शनिवार को विवेकानंद कॉलेज पहुंचकर वहां प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर रिक्रूट आरक्षियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में चल रही गतिविधियों की समीक्षा कर प्रशिक्षुओं से ट्रेनिंग और उनके दिनचर्या से जुड़ी जानकारी ली। कलानिधि नैथानी ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र में वर्तमान में 197 प्रशिक्षु आरक्षी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसके बाद मैस का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता और साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उनसे संवाद कर उन्हें बेहतर पुलिसिंग, आपसी सहयोग, अनुशासन और आम जनता के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रशिक्षुओं को इंडोर विषयों में कम्प्यूटर, संविधान, बीएनएस, थाना प्...