हापुड़, नवम्बर 27 -- मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बुधवार को पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दो थानों का भी औचक निरीक्षण किया। थानों का निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। पुलिस लाइन में डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को दौड़ लगवा दी। इसके अलावा उन्होंने उच्चकोटि के टर्नआउट व बेहतर ड्रिल के लिए पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। डीआईजी ने व्यवस्थाओं में सुधार करने का निर्देश भी दिया गया। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्वहन करते हुए जिम्मेदारी से पुलिस कर्मियों को ड्यूटी करने का निर्देश डीआईजी की ओर से दिया गया। बुधवार को डीआईजी कलानिधि नैथानी मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन पहुंचे। जहां पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले परेड का निरीक्षण किया...