मुरादाबाद, मार्च 8 -- तीन दिन के वार्षिक निरीक्षण के अंतिम दिन डीआईजी मुनिराज जी ने पुलिस लाइन पहुंचकर सुबह परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद जनप्रतिनिधियों, पुलिस पेंसनर्स के साथ बैठक कर पुलिस के बारे में फीड बैक भी लिया। अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। निरीक्षण के बाद मीडिया से वार्ता के दौरान डीआईजी ने कहा कि सारी व्यवस्थाएं अच्छी मिली है। थानों पर कुछ नए काम भी हुए हैं, जो सराहनीय है। अभिलेख भी अपडेट मिले हैं। डीआईजी मुनिराज जी ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस का निरीक्षण करने के साथ ही तीन दिवसीय वार्षिक निरीक्षण शुरू किया था। गुरुवार को एसपी सिटी ऑफिस, एलआईयू और यूपी डायल 112 के ऑफिस, कंट्रोल रूम के साथ ही मझोला और मैनाठेर थाने का निरीक्षण किया था। तीसरे दिन शुक्रवार सुबह डीआईजी मुनिराज जी ने एसएसपी सतपाल अंतिल को साथ लेकर ...