कटिहार, दिसम्बर 23 -- बारसोई निज प्रतिनिधि सोमवार को पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीआईजी को गार्ड ऑफ आनर भी दिया गया। डीआईजी ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय के दस्तावेज व अन्य अभिलेखों की जांच व समीक्षा की। डीआईजी ने कहा कि इंस्पेक्टर कार्यालय से संबंधित फाइल की जांच की गई। जिसमें कुछ खामियां पाई गई है। सर्किल इंस्पेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उपस्थित थाना अध्यक्षों को लंबित मामलों का निष्पादन समय सीमा के भीतर करने को कहा गया है। बंगाल से सटे सीमा क्षेत्रों में सघन गश्ती करने व पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर बारसोई थाना अध्यक्ष अब्दुर रहमान, सर्किल इंस्पेक्टर तरुण कुमार तरुणेश , आबादपुर थाना अध्...