भभुआ, नवम्बर 4 -- प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए आए एनएसजी के अधिकारी से की बात निरीक्षण के बाद समाहरणालय में अफसरों के साथ बैठक कर की चर्चा (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शाहाबाद रेंज के डीआईजी डॉ. सत्य प्रकाश ने मंगलवार को कैमूर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा व हेलीपैड स्थल का जायजा लिया। डीआईजी के साथ डीएम सुनील कुमार, एसपी हरिमोहन शुक्ला भी थे। डीआईजी ने हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल के जायजा लेने के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान सभा स्थल, डी-एरिया, आने-जाने वाले मार्ग, बैरिकेडिंग, हेलीपैड एवं अन्य स्थलों की समीक्षा की। समीक्षा के बाद ग्राउंड लेवलिंग, बैरिकेडिंग, चरित्र सत्यापन, कंट्रोल रूम, फायर फाइटर, बल प्रतिनियुक्ति, रिहर्सल, ब्रीफिंग एवं अन्य बिंदुओं पर अन...