कानपुर, जुलाई 26 -- कानपुर देहात, संवाददाता। डीआईजी कानपुर ने पुलिस लाइन माती पहुंचकर वहां ट्रेनिंग ले रहे रंगरूटों के आवास, भोजन, पानी व बिजली आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही ट्रेनिंग ले रहे पुलिस के रंगरूटों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के बावत जानकारी हासिल कर अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । पुलिस भर्ती में चयनित आगरा व अल़ीगढ़ आदि जिलों के 498 पुरुष रंगरूटों की माती पुलिस लाइन में ट्रेनिंग चल रही है। पुलिस लाइन माती में बनी पांच सौ की क्षमता वाली दो मल्टी स्टोरी बैरकों व एक सिंगल स्टोरी बैरक में इनके रहने की व्यवस्था की गई है,जबकि इनके भोजन व्यवस्था के लिए दो मेस संचालित किए जा रहे हैं। इसमें रोटी बनाने वाली दो मशीनें लगाई गई हैं। साथ ही 30 फालोवर को भी दोनों मेस में तैनात किया गया है। पेयजल के लिए आरओ प्लांट संचालित...