संभल, जून 19 -- मुरादाबाद परिक्षेत्र के डीआईजी मुनिराज जी ने बुधवार को बहजोई स्थित पुलिस लाइन और ईश्वर दास टेक्निकल इंस्टीट्यूट में आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 के तहत चयनित महिला व पुरुष रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन बहजोई पहुंचने पर गार्द की सलामी के साथ एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने डीआईजी का स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने 142 महिला रिक्रूट आरक्षियों और 568 पुरुष रिक्रूट आरक्षियों के जेटीसी प्रशिक्षण सेंटर की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण में मैस, बैरक, स्नानघर और कक्षाओं की व्यवस्थाओं का परीक्षण करते हुए डीआईजी ने संबंधित अधिकारियों को मानक अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शारीरिक प्रशिक्षण, तकनीकी दक्षता और पुलिस की बुनियादी प्रक्रियाओं के बारे में गु...