बरेली, अक्टूबर 28 -- स्मैक तस्करों पर दिखावटी कार्रवाई करने वाले थाना प्रभारियों की अब मुश्किलें बढ़ेंगी। डीआईजी अजय साहनी ने रेंज की समीक्षा बैठक में चारों जिलों के एसएसपी/एसपी को बड़े तस्करों को चिह्नित कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि बरेली रेंज के चारों जनपदों में मादक पदार्थ तस्करी का बड़ा कारोबार है। मगर पिछले तीन-चार साल से कम मात्रा में स्मैक या अफीम की बरामदगी दिखाकर तस्करी पर कार्रवाई का आंकड़ा बढ़ाया जा रहा है। डीआईजी अजय साहनी ने पांच साल में पकड़े गए तस्करों और उनसे बरामदगी की समीक्षा कराई तो इसकी पोल खुल गई। सामने आया कि पुलिस ने तस्करों के बजाय कैरियर को गिरफ्तार कर महज कुछ ग्राम की बरामदगी के ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। सोमवार को उनकी समीक्षा बैठक में इसका असर भी साफ नजर आया। डीआईजी ने निर्देश दिए कि बड़े...