पलामू, जून 2 -- मेदिनीनगर। पलामू के उप महानिरीक्षक नौशाद आलम ने पलामू, गढ़वा और लातेहार के पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिले में नशीले पदार्थों के कारोबार में संलिप्त मुख्य सरगनाओं की पहचान कर उनके विरुद्ध ठोस कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीआईजी ने निर्देश में कहा है कि प्राप्त सूचनाओं के अनुसार युवा वर्ग नशे के चंगुल में फंसते जा रहे हैं और नशे के प्रभाव में आकर आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं। विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में यह प्रवृत्ति अधिक देखने को मिल रही है। उन्होंने नशे के धंधेबाजों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई आवश्यक बताया है। डीआईजी का निर्देश मिलने के बाद पलामू जिले का पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...