मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुशवाहा ने बुधवार को रेंज के चारों जिलों में मई माह में हुई घटनाओं और पुलिस की कार्रवाई की समीक्षा की। इसमें मुजफ्फरपुर में डायल 112 का औसत रेस्पॉन्स टाइम खराब पाते हुए सुधार का निर्देश दिया। इसके लिए सिटी एसपी को नोडल अधिकारी बनाया गया। निर्देश दिया कि 10 से 15 मिनट के अंदर डायल 112 घटनास्थल पर पहुंचे। मुजफ्फरपुर सहित रेंज के जिलों में हत्या, लूट सहित अन्य बड़ी घटनाओं के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठन का निर्देश दिया। मुजफ्फरपुर में एसपी स्तर से रिपोर्ट टू जारी नहीं होने से बड़े पैमाने पर गंभीर अपराध के मामले लंबित हैं। इसे देखते हुए डीआईजी ने सिटी एसपी कोटा किरण कुमार व ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर को अभियान चलाकर रिपोर्ट टू व अंतिम प्रतिवेदन जारी जारी करने का ...