सहारनपुर, मई 9 -- देवबंद डीआईजी अभिषेक सिंह ने शुक्रवार दोपहर दारुल उलूम पहुंच मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी के साथ मुलाकात की। वार्ता के उपरांत उन्होंने संस्था की ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण किया। हालांकि इस दौरान उन्होंने संस्था के मोहतमिम के साथ तलबा की सुरक्षा सहित बॉर्डर पर चल रही सरगर्मियों को लेकर बातचीत की। शुक्रवार को जुमा की नमाज के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। जहां नगर की प्रमुख जामा मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस बल तैनात रहा। वहीं डीआईजी अभिषेक सिंह ने जुमे की नमाज के बाद दारुल उलूम पहुंचकर मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी से गेस्ट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संस्था के संचालन संबंधी विभिन्न जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जहीन मदनी, शांति समिति के अध्यक्ष अंसार मसूदी, सैय्यद हारिस, नजम उस्मानी और ...