संभल, जून 3 -- डीआईजी मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज जी सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर संभल पहुंचे। बहजोई एसपी कार्यालय पहुंचने पर गार्द ने सलामी दी। जिसके बाद उन्होंने एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। जिसके बाद वह शाह को थाना नखासा का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के रख-रखाव, स्वच्छता और कानून-व्यवस्था की स्थिति का गहनता से जायजा लिया। निरीक्षण के समय एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी मौजूद रहे। डीआईजी ने गार्द की सलामी लेने के बाद थाना कार्यालय, हवालात, बैरक, मालखाना, भोजनालय व शस्त्रागार सहित पूरे थाना परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने बैरकों में साफ-सफाई बनाए रखने पर विशेष जोर दिया और थाने में आगंतुकों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क अभिलेख, महिला बीट अभिलेख और ...