मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने शुक्रवार को नगर डीएसपी वन सीमा देवी के कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनुमंडल के सभी थानों में कितने केस पेंडिंग चल रहे हैं। हिनियस क्राइम के केस में पुलिस की ओर से क्या क्या कार्रवाई की गयी है, इसकी जानकारी ली है। हिस्ट्रीशीटर व पुलिस अनुमंडल के टॉप टेन में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाने को कहा है। शहर में हो रही स्नेचिंग की घटना पर लगाम लगाने को लेकर प्रभावी ढंग से वाहन चेकिंग चलाने का निर्देश दिया गया है। डीआईजी ने वारंट, कुर्की व पेडिंग कांडों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा है। इससे पहले डीआईजी जब मोतीझील स्थित नगर डीएसपी वन के कार्यालय पहुंचे तो यहां जवानों ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दिया। इसके बाद उन्होंन...