लखीसराय, दिसम्बर 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। डीआईजी राकेश कुमार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के साथ संयुक्त रूप से यातायात डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले में यातायात व्यवस्था, सड़क सुरक्षा तथा दुर्घटनाओं से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना एवं आम जनता को सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराना रहा। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने संबंधित कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों, दुर्घटना रजिस्टर, यातायात नियंत्रण से जुड़े दस्तावेजों एवं कार्यप्रणाली की गहनता से जांच की। यातायात डीएसपी अजय कुमार से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या, उनके त्वरित निष्पादन, पीड़ितों को दिए गए मुआवजे तथा लंबित मामलों की विस्तृत जानकारी ली गई। डीआईजी ने न...