देवरिया, अक्टूबर 14 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत कोतवाली में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीआईजी एस चनप्पा ने उपस्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्राओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम के उद्देश्य, आत्मरक्षा, बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बालिकाओं को चल रहे महिलाएं से सम्बंधित विभिन्न हेल्प डेस्क के सम्बंधित नम्बरों को समस्या आने पर डायल करने के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही छात्राओं ने मिशन शक्ति से सम्बंधित विभिन्न प्रश्न डीआईजी से किए। इस दौरान एसपी संजीव सुमन, सीओ मनोज कुमार, कोतवाल सुनील कुमार पटेल, एसएसआई धर्मेन्द्र मिश्र आदि मौजूद रहे। डीआईजी से केस दर्ज नहीं करने की युवती ने की शिकायत डीआईजी के सामने कोतवाली क्षेत्र की एक गांव नि...