गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से डीआईजी रेंज डॉ. एस. चनप्पा शनिवार की शाम गोलघर पहुंचे और एसपी सिटी अभिनव त्यागी के साथ प्रमुख बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त कर पुलिस व्यवस्थाओं की हकीकत परखी। गश्त के दौरान डीआईजी ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं जानीं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजारों और मुख्य मार्गों पर सड़क व फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई नियमित रूप से की जाए, ताकि आमजन को आवागमन में कोई परेशानी न हो। डीआईजी ने गश्त के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता भी जांची और उन्हें लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान महिला पुलिसकर्मि...