अमरोहा, दिसम्बर 14 -- डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी ने शनिवार को पुलिस कार्यालय सभागार में पुलिस अफसरों की बैठक ली। मिशन शक्ति केंद्रों एवं मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीआईजी ने गोष्ठी के दौरान मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों, महिलाओं से संबंधित प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, महिला सुरक्षा से जुड़े सुरक्षा उपायों तथा जागरूकता अभियानों की गहन समीक्षा की। गोष्ठी के दौरान थानों में स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों के संचालन, पुलिस के उत्तरदायित्वों तथा महिला अपराधों से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुपालन व महिला हेल्प डेस्क प्रार्थना पत्र रजिस्टर, काउंसलिंग रजिस्टर,फीडबैक/फॉलोअप रजिस्टर, प्रशिक्षण प...